शिक्षा विभाग ने आजतक शिविरा पंचांग नहीं किया जारी :बिना पंचांग क्या गतिविधियां करें नहीं शिक्षकों को जानकारी

Jul 15, 2024 - 17:15
 0
शिक्षा विभाग ने आजतक शिविरा पंचांग नहीं किया जारी :बिना पंचांग क्या गतिविधियां करें नहीं शिक्षकों को जानकारी

सिरोही (रमेश सुथार)

राजस्थान में विद्यालय खुले 21 दिन हो गये है लेकिन शिक्षा विभाग ने आज तक शिविरा पंचांग जारी नहीं किया है। शिविरा पंचांग के आधार पर विद्यालयों में समस्त वार्षिक गतिविधियों का आयोजन होता है। जुलाई माह के पन्द्रह दिन बित जाने के बाद भी अध्यापन कराने वालों व अध्ययन करने वालों को यह पता नहीं है कि प्रथम परख कब होगा। प्रथम परख के हिसाब से कितना कोर्स कराना है। शिक्षक व शिक्षार्थी दोनों में असमंजस बना हुआ है। विगत सत्रों में शिक्षा विभाग ने यह कार्य विद्यालय खुलने से पहले ही कर दिया था।सत्र 2022-23 का शिवरा कैलेंडर 21 जून 2022 को और सत्र 2023-24 का कैलेंडर 22 जून 2023 को जारी कर दिया था । लेकिन इस साल जून का महीना खत्म हो गया । सभी विद्यालय 24 जून को खुल गए । जुलाई का आधा महीना भी बीत गया । लेकिन सत्र 2024-25 का शिविरा पंचांग आज तक जारी नहीं हुआ। शिक्षा बचाओ समिति राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह राव के अनुसार शिविरा पंचांग सत्र आरंभ होने से पहले ही जारी हो जाता है। शिविरा पंचांग जारी नहीं होने से शिक्षक व शिक्षार्थी दोनों को अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शिविरा पंचांग में विभाग के वार्षिक कार्यक्रमों और आयोजनों की व्यवस्थित योजना होती है। जिसके हिसाब से विद्यालय, शिक्षक,संस्था प्रधान, शिक्षा अधिकारी भी वार्षिक योजना बनाते है। जब शिविरा पंचांग ही जारी नहीं किया है तो शिक्षक,संस्था प्रधान, शिक्षा अधिकारियों को पता ही नहीं है कि कब,किस दिन क्या करना है। वरिष्ठ शिक्षक नेता गोपाल सिंह राव ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक को मेल व पत्र लिखकर शीध्र शिविरा पंचांग जारी करने की मांग की। शिविरा पंचांग जारी होने से शिक्षक व शिक्षार्थी दोनों को राहत मिल सकेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................