मांघा का माजरा के महादेव मंदिर मैं सांस्कृतिक झांकियां के साथ हुआ भंडारे का आयोजन
खैरथल -तिजारा, राजस्थान
खैरथल तिजारा जिले के समीप गांव मांघा का माजरा के महादेव मंदिर मैं सांस्कृतिक सुन्दर झांकियां के साथ हुआ भंडारे का आयोजन किया गया। छोटू- सुदामा टीम कोटकासिम द्वारा राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, गणेश जी, हनुमान जी, कृष्ण- सुदामा, आदि के स्वरूप में मनोहारी झांकियां का प्रदर्शन किया गया। जिन्हें देखने के लिए देर रात तक हजारों की संख्या में शिव भगत जुट रहे थे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया।
आकर्षक झांकियां सजाई गईं और भंडारा हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिंगर भूपेंद्र, बजरंग, हरिराम, राधेश्याम पार्टी द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों के साथ शुभारंभ हुआ। उसके बाद हनुमान जी झांकी, कृष्ण सुदामा झांकी, गणेश लक्ष्मी झांकी, शिव पार्वती झांकी आदि की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने कीर्तन-भजन एवं आरती सहित भंडारे में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.हीरालाल, डॉ.जितेंद्र राजपूत, नवल फौजी, हरिओम चौधरी, सतीश चौधरी, जयपाल चौधरी मास्टर, सरवन राजपूत, राजकुमार चौधरी, हुकुम मास्टर, रिकी राजपूत, दिनेश प्रजापत, सुंदर फौजी, संदीप चौधरी, राकेश राजपूत, जितेंद्र राजपूत राकेश चौधरी सुरेश मास्टर एवं समस्त ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- जयबीर सिंह