शहर की रोशनी व्यवस्था को सुचारू संचालित रखने के लिए प्रयासरत है नगर निगम
स्ट्रीट लाईट सम्बंधी शिकायतों का त्वरित गति से किया जा रहा है निस्तारण
भरतपुर 15 जुलाई। नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक ने बताया कि शहर के 65 वार्डों में लगी स्ट्रीट लाईट के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु शहर को 11 जोन में बांटा हुआ है। उन्होंने बताया कि मानसून के मौसम में करंट उतरने का खतरा देखते हुए साफ मौसम रहने पर प्रतिदिन हेल्पलाइन, 181 पोर्टल, फोन पर जनता एवं पार्षदों द्वारा भेजी जा रही शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिससे रोशनी व्यवस्था को सुचारू संचालित किया जा सके।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि बिजलीघर चौराहे से कुम्हेर गेट चौराहे तक मेन मार्केट वाले रास्ते पर 80 ऑक्टागोनल पोल पर लगी 103 लाईट्स को ठीक करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा निरीक्षण कर पाया गया कि लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर लगी हाईमास्ट की सभी 6 लाईट्स तथा मोरी चार बाग बाजार, बडा बाजार तथा सर्राफा बाजार सहित बिजलीघर चौराहे से कुम्हेर गेट चौराहे तक मेन मार्केट में लगी सभी लाईट्स संचालित अवस्था में हैं।
उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में विद्युत कनेक्शनों पर कार्बन आने की समस्या बढ़ जाती है जिसके कारण स्ट्रीट लाईट्स अवरूद्ध हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाईट मरम्मत हेतु बिना शटडाउन लिये चलती लाइन में कार्य किया जाता है तथा बारिश के मौसम में पोल व लाइट गीले होने के कारण मरम्मत कार्य धीमी गति से हो पाता है तथा लाइनमेन को करंट लगने की सम्भावना भी बनी रहती है जिस कारण कभी-कभी रात्रि में लाइन फॉल्ट होने पर लाइन बंद रह जाती है जिसे दिन में सही कराया जाता है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के सरकूलर रोड पर लगी तिरंगा लाईट को सही कराने के प्रयास किये गये लेकिन तिरंगा स्ट्रिप में बारिश के पानी से सीलन आने व ज्वाईंट खराब होने के कारण तिरंगा लाईट को सही किये जाने में विलम्ब हो रहा है जिसे शीघ्र ही सही करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय समाचार पत्र में 14 जुलाई को प्रकाशित समाचार ‘‘प्रतिमाह 55 लाख खर्च फिर भी सड़कों पर अंधेरा‘‘ के सम्बंध में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय