वेलनेस सेंटर पर किया पौधारोपण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
गुढ़ा रोड चुंगी नंबर 3 पर स्थित आयुर्वेद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हरित अभियान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। जिस पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.राजेंद्र कुमावत ने कहा की वृक्षा रोपण करने से फिज़ा में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है तथा पेड़ पौधे स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं।देखा जाए तो वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और आस पास के वातावरण को हरा भरा और शांत रखते हैं। डॉ.कुमावत ने कहा पेड़ पौधों की हरियाली से ही वातारण सुंदर बनता है साथ ही इस बीच रहने से जीवन जीने का सलीका भी कुछ बदल जाता है।सच पूछे तो पेड़ की छांव में बैठकर समय बिताने का एक अलग ही आनंद होता है।
पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के लिए यहां के हर्बल गार्डन में रविवार को 7 पौधे और लगाए गए हैं।पर्यावरण स्वच्छ बना रहे और आपदा जन्य बीमारियों से बचाव हो सके इसलिए सभी को इस ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण को बचाने के लिए और पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे इस कार्य हेतु प्रत्यक नागरिक को कम से कम एक पौधा तो जरूर लगाना चाहिए।पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में प्रकाश प्रजापति,शिंभू स्वामी,विजय स्वामी,विवेक कुमार,राजेश शर्मा, नाथूराम व ऋतिक स्वामी ने उपस्थित होकर सहयोग किया।