धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व : विशाल भंडारों का हुआ आयोजन
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ अलवर सड़क मार्ग पर अलेई ग्राम में स्थित सीताराम आश्रम श्री जगनदास महाराज, ब्रह्मलीन 1008 सीताराम बारह महादेव धूनी वाले बाबा के स्थान एवं माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ, दुर्गा माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर गुरु पूर्णिमा का पर्व परंपरागत धूमधाम से मनाया गया । गायत्री शक्तिपीठ की श्रद्वालु मीना खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजन के साथ सैकड़ों महिला पुरुषों ने यज्ञ में श्रद्वापूर्वक आहुतियां दी गई इसके अलावा गुरु दीक्षा सहित अन्य संस्कार संपन्न कराने के उपरांत महाप्रसाद खिलाया गया। दुर्गा माता मंदिर के महंत ओमप्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर गुरु पूजन के साथ माता की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। एवं अलेई बारह महादेव के भक्त नंद किशोर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संकीर्तन,गुरु महाराज की पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने मालपुए,खीर, सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।