श्रीनाथजी की शरण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुखारविंद पहुंचकर की पूजा अर्चना
श्रीनाथजी के दर्शन कर श्रृद्धालुओं को बांटी प्रसादी
भरतपुर .... मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुड़िया पूर्णिमा मेले के मौके पर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को डीग जिले के पूंछरी का लौठा में अपने इष्टदेव श्री नाथ जी पहुंचे। यहां उन्होंने मुखारविंद पहुंचकर दुग्धाभिषेक कर गिरिराज जी की पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान ही घनघोर बारिश भी हुई। श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने पूंछरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बने पांडाल में अपने हाथों से गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच दोनों में प्रसाद वितरित किया। प्रसादी वितरण में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड पड़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही खोया पाया केंद्र के समीप धर्मार्थ प्याऊ में श्रद्धालुओं को पानी पिलाया ।मुख्यमंत्री ने प्रसादी वितरण में ब्रेड, पकौड़ा, पकौड़ी एवं हलवा आदि का प्रसाद वितरित किया। मुख्यमंत्री ने प्याऊ से परिक्रमार्थियों का अभिवादन किया और लोगों से आह्वान किया कि जो श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं उनका रास्ता नहीं रोकें प्रशासन अलर्ट नजर आया ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके बेटे अभिषेक शर्मा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शर्मा का राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह एवं कांमा विधायक नौक्षम चौधरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार सुबह 10:00 बजे लुधावई आएं तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया ।जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 जुलाई को सुबह 9:30 बजे डीग के पूंछरी का लौंठा से हैलीकॉप्टर के जरिए सुबह 10:00 बजे भरतपुर के उपखंड सेवर में लुधावई हैलीपेड़ पर पहुंचें। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हुए।
बारिश ने रोका पौधारोपण - मुख्यमंत्री शर्मा की मंशा पूंछरी का लौठा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करने की थी ।लेकिन इस दौरान यहां बारिश आ गई। ऐसे में वह पौधारोपण नहीं कर सके।