सिद्ध हनुमान पहाड़ी मंदिर में श्री पंचमुखी हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर में श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी पर नवनिर्मित मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर विधिवत स्थापित की गई। समाजसेवी पंकज रोघा ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी पर नवनिर्मित मंदिर में रविवार को सुबह 6:15 बजे हनुमान मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज के सानिध्य में एवं हनुमान पहाड़ी मंदिर कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा के नेतृत्व में पंडित ब्रजेश तिवारी एवं मंदिर पुजारी चंदर लोढा ने विधि विधिन से पूजा अर्चना कर श्री पंचमुखी हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर नवनिर्मित मंदिर में स्थापित की। इस मौके पर दोपहर 12:15 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें खैरथल सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारो श्रद्धालुओं ने नवनिर्मित मंदिर में श्री पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन कर भक्तों द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समाजसेवी पंकज रोघा, तुषार शर्मा, राजू पंडित, रविन्द्र चौधरी, किशोर पोपटानी, पुरूषोत्तमदास काया सोनी, अशोक बच्चानी, चंदर लोढ़ा, सोनू लोढ़ा, मिट्ठू जांगिड़, धन्नू, मातृशक्ति सविता छंगाणी, झंकार, नंदिनी, नीलम, मनीषा ने व्यस्थाओं को बनाये रखा।






