डंपर को बचाने के चक्कर में मंत्री किरोड़ी के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं
दौसा/ राजस्थान
कैबिनेट मंत्री व सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार दोपहर को मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट-कोटा हाईवे पर भाडौती पुलिस चौकी के सामने यह हादसा हुआ। किरोड़ी लाल मीणा का काफिला सवाई माधोपुर से लालसोट की तरफ जा रहा था। काफिले की कार डंपर को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर को बचाने में आगे चल रहे कार ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। जिसके चलते एक साथ तीन कार आपस में भिड़ गई। हादसे के वक्त मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की कार सबसे आगे चल रही थी। उनके पीछे काफिले में चल रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। मगर तीन लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
किरोड़ी रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सवाई माधोपुर पहुंचे थे। सवाई माधोपुर से कार्यक्रम में शिरकत कर लालसोट की तरफ जा रहे थे। भाड़ौती कस्बे में होकर मंत्री मीणा का एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला गुजर रहा था। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में उनके काफिले में एक कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे काफिले में पीछे चल रही एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा दुर्घटना के दौरान आगे निकल चुके थे। हादसे में किसी प्रकार की हादसे में जन हानि नहीं हुई।