गोविंदगढ़ (अलवर) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोविन्दगढ़ कस्बे के मंदिरों में विभिन्न आयोजन हुए, जिसमें खेड़ापति बगीची पर अयोध्या धाम से पधारे श्रीरामनारायणदास जी महाराज का श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लेकर गुरु दक्षिणा भेंट की। इस दौरान गोविन्दगढ़ कस्बा सहीत आसपास के मंदिरो में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही और गुरु का आशीष लिया।
वहीं कस्बे में विभिन्न स्थानों पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्य बाजार सैमला मोड़, रामगढ़ बाईपास रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई। वहीं गोविंदगढ़ कस्बे के रेलवे स्टेशन पर गोवर्धन में जा रहे श्रद्धालुओं को जल सेवा की गई। इस उमस भरे माहौल में युवाओं के द्वारा यात्रीगाड़ी में पानी के पैकेट दिए गए। कमलेश खेड़ापति ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष खेड़ापति बगीची पर 1008 श्रीरामनारायणदास जी महाराज अयोध्या धाम वाले गुरु जी पधारते हैं और उनके शिष्य यहां पर आशीर्वाद लेकर गुरु दक्षिणा भेंट करते हैं। इस दौरान न्याणा, रामबास, गोविंदगढ़ सहित कई कस्बो से शिष्य यहां पर पधारते हैं।
एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क
बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार...
आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें।
हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................