कलम के जादूगर पत्रकार टिंकू सैन के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
123 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
मुंडावर (देवराज मीणा ) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव जिंदोली घाटी के पास स्थिति श्री भगवत धर्म संस्कृत वेद विधालय गुरुकुल में मुंडावर उपखंड के गांव पेहल निवासी कलम के जादूगर पत्रकार टिंकू सैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शनिवार को रक्तदान शिविर गुरुकुल संस्थापक भगवत दयाल वेदपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।सर्वप्रथम प्रथम शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रैणागिरी धाम के स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज,गोपीचंद शर्मा आनंद बाग,भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह सिंह भाया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विशेषर चौधरी,युवा नेता हिमांशु मोखरी,धीरज सैन सहित गणमान्य लोगों ने फिता काटकर किया।इस दौरान समाजसेवी गोपीचंद शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है,पत्रकार टिंकू सैन के जन्मदिन पर सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान किया ये टिंकू सैन की लोकप्रियता प्रतीक है।रक्त कि एक बूंद किसी व्यक्ति को एक नया जीवन देती है। जो उस व्यक्ति के लिए चार धाम कि यात्रा के समान है।
लोगो के हुजूम को देखकर पत्रकार से भी रहा नही गया।जिसमे खबर को कवरेज करने गए पत्रकार अनिल बजाज ने भी एक यूनिट रक्त दान था दान करके इस नेक कार्य में हिस्सा लिया।जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह सिंह भाया ने कहा जनहित की आवाज को बुलंद करने वाले क्षेत्र के युवा पत्रकार टिंकू सैन ने कम समय में ही पत्रकारिता में अपनी प्रतिभा,निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण विश्वसनीय लोकप्रियता हासिल की है,हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।और जन्मदिन पर इस तरह के आयोजन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।इस दौरान 123 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिन्हें एक-एक पानी का कैंपर व भगवान राम लला की तस्वीर एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जन्मदिन के अवसर पर सुबह से शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान भाजपा नेता इन्द्र यादव, वेदप्रकाश,भवानी शंकर बड़़सीवाल, पूर्व सरपंच बंशीलाल चौधरी, रणधीर चौधरी, अशोक चौधरी, इंद्र मिश्रा, संजय स्वामी, रवि पंच, यशवंत गुप्ता, मनोज शर्मा पत्रकार देवराज मीणा मुंडावर अनिल बजाज,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।