अमरनाथ में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ तीर्थयात्रा के समर्पित संरक्षक :नर्सिंग ऑफिसर अनिल सैनी का श्रीफल भेंट कर व साल ओढाकर किया सम्मान
उदयपुरवाटी ( सुमेर सिंह राव )
हिमालय के हृदय में, जहाँ हवा कम है और परिदृश्य ऊबड़-खाबड़ सुंदरता का एक लुभावना विस्तार है, पवित्र अमरनाथ गुफा स्थित है। हर साल, यह प्राकृतिक बर्फ का शिव लिंगम भारत भर से और उसके बाहर से हज़ारों भक्तों को आकर्षित करता है, जो कठिन अमरनाथ यात्रा पर निकलते हैं। यह तीर्थयात्रा केवल आस्था की परीक्षा नहीं है, बल्कि एक कठोर यात्रा है जिसमें अत्यधिक शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति की आवश्यकता होती है। खतरनाक रास्तों और अप्रत्याशित मौसम के बीच, समर्पित पेशेवरों का एक समूह यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करता है -
अमरनाथ यात्रा 2024 के दौरान उदयपुरवाटी के शाकंभरी रोड वार्ड नंबर 11 कुआं मूल्यवाला निवासी अनिल सैनी नर्सिंग ऑफिसर sms हॉस्पिटल जयपुर द्वारा अमरनाथ श्राइन बोर्ड जम्मू-कश्मीर द्वारा अमरनाथ यात्रा में 12500 हजार फीट की ऊंचाई पर शेषनाग टॉप पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं l उदयपुरवाटी से अमरनाथ यात्रा पर 20.07.2024 को गए उदयपुरवाटी निवासी सुरेंद्र तंवर , कैलाश सैनी माउंटेन होटल , सुनील राजोरिया, युवा नेता रामकरण सैनी , कमलेश मास्टर पवन शंभू आदि ने को शेषनाग झील बेस कैम्प पर सेवारत नर्सिंग ऑफिसर अनिल सैनी , का श्रीफल भेंटकर व शॉल पहनाकर सम्मान किया ।