पचलंगी ओम शिव गौशाला में बैठक का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम श्री गौशाला परिसर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गौशाला से संबंधित कई मुद्दों पर प्रस्ताव लिए गए l बैठक का आयोजन मालीराम बड़सरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं गौशाला संरक्षक मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में आयोजित बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए जिसमें किसानों की फसल को बचाने हेतु आवारा गोवंश को रखने की व्यवस्था की जाए l उनकी देखरेख के लिए तीन ग्वालो को 3 महीने के लिए रखा जाए l सूबेदार नेतराम कुड़ी को गौशाला गेट पर मूर्ति लगवाने के लिए गौशाला परिवार एवं गांव बस्ती की तरफ से उनको धन्यवाद दिया गया l स्थाई सदस्यों की व्यवस्था हेतु ओम शिव गौशाला की सूची पर विचार किया गया l ओम शिव गौशाला पचलंगी की सीमा ज्ञान हेतु अध्यक्ष ,सचिव एवं सदस्यों द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित में दिया जाए l जिसमें सीमा ज्ञान की स्वीकृति हो l पिछले दिनों ओम शिव गौशाला परिसर में आयोजित भंडारे का आयोजन हुआ जिसके खर्चे का विवरण मीटिंग में पढ़ कर सुनाया गया l व हिसाब का अवलोकन किया गया l इस दौरान बैठक में जड्या बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज, सूबेदार नेतराम कुड़ी, रामलाल बड़सरा ,सुरेश चोटिया ,राकेश मटोलिया, मालीराम बड़सरा ,शक्ति सिंह, राजकुमार योगी ,शक्ति सिंह, महेंद्र तेतरवाल , लक्ष्मण राम कुड़ी , लेखराज सहित कई लोग मौजूद रहे l