मस्टरोल में टायर का किया फोटो अपलोड, जांच अधिकारी ने मेटों को किया ब्लेक लिस्ट
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
जहाजपुर 23 जुलाई पीपलूंद ग्राम पंचायत मे मस्टरोल में टायर का किया फोटो अपलोड करने एवं फर्जी नाम से मस्टरोल चलाने की शिकायत पर आज जांच करने पहुंचे अधिकारी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को जांच करने के निर्देश दिए आज पंचायत समिति के एईन रामप्रसाद मीणा जांच करने ग्राम पंचायत पीपलूंद पहुंचे जिस जगह पर मस्टरोल में कार्य होना दर्शाया गया गया वहां पर लेबर ओर मेट दोनों ही नदारद मिले।
पंचायत समिति एईन रामप्रसाद मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत पीपलूंद में चारागाह के देवनारायण के पास नाडी रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण करने दिन के 12:15 बजे कनिष्ठ अभियंता के साथ पहुंचा जहां पर मेट व श्रमिक अनुपस्थिति मिलें। ओर मस्टरोल में गलत फोटो अपलोड करने पर मेटों को ब्लेक लिस्ट करने की रिपोर्ट विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को दे दी गई। मनरेगा में कार्य करने वाले लेबर की एनएमएमएस एप के माध्यम से आन-लाइन फोटो डाली है।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को पीपलूंद उप सरपंच सावन टांक के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर फर्जी नाम से मस्टरोल चलाने, मस्टरोल में गलत फोटो अपलोड कर मनरेगा का पैसा उठाने की शिकायत की थी।