31,000 रूपये एवं समान के साथ युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ताओं ने 22वी बार किया कन्यादान
अलवर , रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज)
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ता विगत 7 वर्षों से समाज के जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों की होनहार बेटियों के विवाह में कन्यादान करते आ रहे हैं , इसी संदर्भ में अलवर के एक परिवार को युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा 22वी बार अलवर शहर की एक होनहार बेटी के विवाह में ₹31000 के साथ विवाह का सामान कन्या दान स्वरूप कन्या को भेट किया ।
सभा के प्रवक्ता शिव चरण कमल ने बताया कन्या परिणय बंधन एक पहल के तहत किए गए इस कन्यादान में युवा ब्राह्मण सभा परिवार के सदस्य गण कन्या को भात की परंपरा के अनुसार ₹31000 की राशि के साथ सामान इत्यादि भेंट किया गया , उन्होंने बताया इस प्रकार के कार्य संपूर्ण समाज को एक अच्छा संदेश प्रधान करते है ऐसे मौकों पर समाज के हर व्यक्ति को अपने आसपास रहने वाले असक्षम लोगों में ऊर्जा भरने का कार्य एवं सामंजस्य बढ़ाने का कार्य इंसानियत में प्रेरणास्पद है ।
युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया जैसे ही इस प्रकार के जरूरतमंद परिवार की जानकारी प्राप्त होती है तो युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ता भामाशाह के माध्यम से समाज के जरूरतमंद बेटियों के लिए कन्यादान की राशि एकत्रित की जाती है और कही से भी उस परिवार को दिया गया सहयोग मानसिक रूप से प्रभावित ना करे अतः भात की परंपरा के अनुसार कन्या दान की राशि भेट की जाती है एवम आगे भी समाज के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की निशुल्क शिक्षा सहित विवाह आदि में सहयोग जारी रहेगा ,यह सभी परिवार हमारे ही है और भारतीय परंपरा आपसी सहयोग एवम सद्भावना सिखाती है अतः यह हमारा कर्तव्य है ।
युवा ब्राह्मण सभा परिवार की तरफ़ से विगत 7 वर्षों से बेटियों की शिक्षा और विवाह से संबंधित मुहिम चलाई हुई है जिसका उद्देश्य है कि आर्थिक कारणों की वजह से कोई भी बेटी शिक्षा या विवाह से वंचित ना रहे ।
कन्यादान की राशि भेंट करने वालों में ब्राह्मण समाज के ज़िलाअध्यक्ष विश्मबर दयाल , आकाश मिश्रा, शिव चरण कमल, डॉ विनोद शर्मा ,पंकज शर्मा,राजेंद्र शर्मा , सुनील शर्मा , राहुल पटेल , लखन जोशी , राजेश शर्मा , भगवान शर्मा , विजय भारद्वाज ,वेद शर्मा ,मुकेश शर्मा पिट्टल,दीपक शर्मा , विशाल शर्मा ,नीतेश शर्मा एवम रामबाबू शर्मा आदि उपस्थित रहे ।