सफाई कर्मचारियों की हड़़ताल पर, ग़ैर वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों ने संभाला सफाई का मोर्चा
जहाजपुर ( आज़ाद नेब) सफाई कर्मियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर पालिका के सफाई कर्मचारी दो दिनों से हड़ताल पर जाने से नगर में चारों ओर गंदगी ने पैर पसारे। ईओ राघव मीणा ने फोरी तोर पर पालिका क्षेत्र वासियों को राहत पहुंचाने के लिए नगर में सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर नीरज गुर्जर की देखरेख में तहसील, एसडीएम कार्यालय, बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल सहित अन्य स्थानों पर सफाई कार्य किया।
जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण गैर वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों ने सफाई का मोर्चा संभालते हुए नगर को स्वच्छ रखने के लिए देर रात तक सफाई का कार्य करते रहे। जिनमें अशोक मीणा, जय सिंह मीणा, हंसराज खटीक,
शंकर धाकड़, गोविंद रेगर, ब्रह्मा सिंह मीणा, शाहरुख, ब्रह्मा कुमार मीणा सफाई कर्मचारियों ने तहसील, एसडीएम कार्यालय, बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल व अन्य स्थानों पर सफाई कार्य किया।