विकलांग स्कूटी योजना में 11 जनों को मिली स्कूटी

Jul 27, 2024 - 14:23
 0
विकलांग स्कूटी योजना में 11 जनों को मिली स्कूटी

जहाजपुर  (27 जुलाई /आज़ाद नेब) विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को पंचायत समिति हुए आयोजन में 11 विकलांग जनों को विधायक गोपीचंद मीणा ने पेट्रोल चलित तिपहिया स्कूटर वितरित किए।  विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य में मौजूद हज़ारों विकलांग नागरिकों को स्कूटी दी जाएगी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अन्य लोगों की तरह कहीं भी आ जा सकें। इसके अलावा, राज्य सरकार की यह पहल बहुत ही प्रशंसनीय है, जिससे विकलांग नागरिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आत्मनिर्भर भी होंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट ने कहा कि राजस्थान सरकार की विकलांग स्कूटी योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विकलांग सदस्यों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
इस योजना के अंतर्गत 5000 स्कूटी के आवेदनों को राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आमंत्रित कर दिया गया है। राजस्थान राज्य के 15 साल से लेकर 45 साल के नागरिक जो भी विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान के माध्यम से स्कूटी प्राप्त करना चाहते है, वह सभी नागरिक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके विपरीत राज्य सरकार द्वारा ऐसे नागरिक जो किसी राजकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में पढ़ते है अथवा नौकरी करते है, और 15 से 29 साल तक की आयु के है उन्हें योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी। इसके पश्चात जो स्कूटियां बच जाएगी उनकी संख्या के आधार पर बाकि आवेदकों को विकलांग स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान कर दी जाएगी।

इस दौरान प्रधान कौशल किशोर शर्मा, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नूतन कुमार शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा, छात्रावास अधीक्षक नीलम जैन, मनोज जाट, सोजी राम जाट सहित अन्य लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................