दा बौहरा ग्लोबल स्कूल के छात्र ने खादी बोर्ड मे चयनित होकर बढाया मान
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दा बौहराज ग्लोबल स्कूल महुवा के अध्यनरत छात्र ने राजस्थान सरकार के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में सरकारी सेवा में चयनित होकर स्कूल सहित अपने क्षेत्र के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
दा बौहराज ग्लोबल स्कूल के डायरैक्टर विनय बौहरा ने बताया कि हमारे विद्यालय दा बौहराज मेंशिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र जितेंद्र गुर्जर पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल गुर्जर निवासी पाटोली,मेहंदीपुर जो कि शुरुआत से ही मेहनती छात्र महा है और आज दा बौहराज ग्लोबल स्कूल मे मिली सुसंस्कारित शिक्षा के द्वारा ही उक्त छात्र ने कडी मेहनत कर मुकाम हासिल किया है। इसी दौरान उक्त छात्र के द्वारा इस कामयाबी की खुशी को अपने गुरुजनो व विधालय वातावरण में साझा करने आये छात्र जितेन्द्र ने बताया कि मैंने अपनी प्रारंभिक से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा यहाँ दा बौहराज ग्लोबल स्कूल मे प्राप्त की है उसी दौरान मुझे शत प्रतिशत विश्वास था कि मुझे सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक सकेगा। क्योंकि यहाँ छात्र को केवल शिक्षा ग्रहण ही नही करायी जाती है बल्कि उसके कैरियर को स्थापित करने के उद्देशय को लेकर उसे तैयार किया जाता है। आज मै इस मुकाम पर हूँ वह सब यहाँ के गुरुजनो व यहाँ उपलब्ध कराये गये माहौल का ही परिणाम है और इसलिये मैंने अपने स्वंय के बच्चे को भी यहाँ उक्त विधालय मे ही प्रवेश दिलाया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा बेटा यहाँ पढाई कर मुझसे भी बडा मुकाम हासिल अवश्य करेगा। इस दौरान दा बौहराज ग्लोबल स्कूल के डायरैक्टर विनय बौहरा,सह निदेशक विकास बौहरा,संरक्षक गौपुत्र अवधेश अवस्थी,प्रिंसिपल ओपी नागर,पुनीत पांडेय,राजेश सिंह,कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी,विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी,अवनीश गिरवर, मनोज सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाँफ तथा छात्र छात्राएं व गणमान्य ना उच्चगरिक उपस्थित रहे।