शिव भक्तों की सेवा के लिए गोठ की चौकी हनुमान मंदिर पर कांवड़ सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ
सकट (राजेंद्र मीणा) अलवर सिकंदरा मेगा हाइवे गोठ की चौकी नीमला रोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को शिव कावड़ सेवा समिति मोतीवाड़ा के तत्वाधान में शिव भक्तो की सेवा के लिए 14 वां विशाल कावड़ सेवा शिविर मंदिर के महन्त मनिराम दास महाराज के मुख्य अतिथिय में गणेश जी शिव जी हनुमान जी आदि देवताओं की पूजा अर्चना के साथ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ किया गया। समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर 2 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि शिविर में कावड़ियों की सेवा के लिए अल्पाहार भोजन व रात्रि विश्राम के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। कांवड़ शिविर के शुभारंभ मौके पर अलवर के शिव शक्ति ग्रुप के कलाकारों ने बबलू राज के नेतृत्व में भगवान शिव शंकर अघोरी शिव पार्वती की जीवंत झांकी दिखाई गई जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर पूर्व सरपंच तुलसी दास स्वामी, रामोवतार शर्मा, विशंभर जांगिड़, रामकिशन कुमावत, रूपनारायण गुर्जर, रतन लाल गुर्जर, अखिलेश शर्मा, गिरधारी मीणा, लक्ष्मण राम प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।