राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ने पेनोरमा तैयारियों का लिया जायजा
भरतपुर, 01 अगस्त। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भरतपुर में प्रस्तावित राजा खेमकरण सोगरिया एवं गोकुला जाट के पेनोरमा की तैयारियों का गुरूवार को जायजा लेकर अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया।
लखावत ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि रही है यहां के ऐतिहासिक पुरूषों के त्याग-बलिदान से युवाओं को प्रेरणा लेने के लिये सरकार द्वारा पेनोरमा बनाए जा रहे हैं। इससे पर्यटन को बढवा मिलने के साथ सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण का कार्य पूरा होगा। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ चर्चा कर पेनोरमा निर्माण की प्रगति एवं कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली तथा प्रस्तावित स्थलों का मौका निरीक्षण किया। उन्होंने नगर विकास न्यास सचिव ऋषभ मंडल के साथ शहर में पेनोरमा निर्माण के लिये चिन्हित किये गये स्थानों का मौका निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर एसीओ जिला परिषद शैलेन्द्र सिंह, नगर विकास न्यास के अधिशाषी डीपी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय