जिले में मौसमी बीमारियों के फैलाव को रोकने के चिकित्सा विभाग अलर्ट
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल - तिजारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द गेट ने बताया कि जिले में वर्षा ऋतु को देखते हुऐ, मौसमी बीमारियों का खतरा बढने की सम्भावना रहती है। जिससे डायरिया, उल्टी, मलेरिया, डेगु, वायरल बुखार, चिकिनगुनियां, स्क्रब टायफस, स्नेक बाईट आदि का खतरा बढ जाता है। इन्होंने आमजन से अपील की है कि अपने घरों के कुलर, फ्रिज, पंरिदों, छत पर खाली टायर, मटके आदि जगह मच्छर के लार्वा पनपने की सम्भावना बढ़ जाती है, इसके लिए सप्ताह में एक बार पानी की सफाई करे, जिससे लार्वा उत्पन्न ना हो तथा आस पास कही गंदा पानी जमा ना होने दे। इसके लिए चिकित्सा विभाग की तरफ से 46 डीबीसी (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर) लगाये है। जिसमें मुण्डावर में 10, कोटकासिम में 8, किशनगढ़बास में 12, तिजारा में 16, जो घर-घर जाकर मरूधर ऐप के माध्यम से सर्वे का कार्य करेगें, कही भी लार्वा, मच्छर पाये जाने की स्थिति में विभाग को तुरन्त सूचना देगें। जिससे मौसमी बीमारियों के फैलाव को रोका जा सकेगा।