खैरथल - तिजारा जिले में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा की
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द गेट ने बताया कि दिनांक 02.08.2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में MAA मार्गदर्शकों के साथ में जिले में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA योजना) की समीक्षा की गई जिसमें संस्था पर भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज एवं मधुर तथा सद्व्यवहार आगन्तुक आमजन से किये जाने के निर्देश दिये साथ ही समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वा० केन्द्र, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी खैरथल / भिवाडी को सभी चिकित्सकों को अधिक से अधिक पैकेज बुक कर संस्था पर जन सुविधाओं में बढोतरी करवाने के निर्देश दिये गये। जिससे जिले में अस्पतालों में एएएम योजना के तहत पैकेज बुक करने से अस्पताल की अतिरिक्त आय होगी। उसका पैसा हास्पिटल के खाते में आयेगा। उस पैसे का उपयोग संस्था पर साफ सफाई, जॉच, गार्ड, सुरक्षा, सीसीटीवी, पीने के पानी, वेटिंग ऐरिया में मरीजों के एवं परिजनों के बैठने की व्यवस्था एवं अतिआवश्यक स्थिति में मानव संसाधन उपलब्ध हो सकेगे, उससे सरकार जो पैसे इन्सोरेन्स में दे रही है, उसकी भरपाई हो सकेगी एवं सरकारी अस्पताल में प्राईवेट अस्पताल जैसी सुविधिा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए सभी अस्पताल सीएचसी / प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अधिक से अधिक योजना में पैकेज बुक करे।