जिला प्रभारी मंत्री ने की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बजट घोषणाओं को अधिकारी सरकार की मंशानुरूप शीघ्र धरातल पर लायें: रावत
भरतपुर, 07 अगस्त। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री सुरेश सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं में जिन विभागों को भूमि की आवश्यकता है वे भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया समय पर पूरी करें। उन्होंने सड़क, भवन निर्माण, आधारभूत ढ़ांचा निर्माण से सम्बंधित सभी बजट घोषणाओं में निविदा प्रक्रिया शुरू करते हुए समयबद्ध कार्य कराने के लिए प्रतिमाह का लक्ष्य तय कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास से सम्बंधित कार्यों में पर्यटन, पुरातत्व एवं देवस्थान व सार्वजनिक निर्माण विभाग को समन्वय से कार्य करते हुए शीघ्रता से बजट घोषणा पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी एवं जिला मुख्यालय पर अटल इनोवेशन के तहत युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ डिजिटल क्षेत्र में नवाचार की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सुव्यवस्थित स्थान पर सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए नवीन संस्थान, विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना, जलदाय विभाग की पूर्ण हो चुकी योजनाओं के हैण्डओवर कार्य को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात के समय आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पडे, समय पर उनकी समस्याओं का निराकरण हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सभी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त इंतजाम रखने, गांवांे में सर्वे कर आमजन का स्वास्थ्य जांच कर मौसमी बीमारियों से सावचेत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग चल टीकाकरण टीम को सक्रिय रखें, पशुओं में मौसमजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पशुपालकों को जागरूक करें। उन्होंने विद्युत निगम को ढीले तारों एवं ट्रांसफार्मरों के कारण होने वाली विद्युत घटनाओं को रोकने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने पंचायतराज विभाग को गांवों में बरसात के कारण जलभराव, कीचड़ आदि की निकासी एवं साफ-सफाई के लिए ग्राम पंचायतों को बजट आवंटित कर समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों पर गड्ढों को भरने के साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर कार्य करें। उन्होंने गांवों में पानी की निकासी एवं कचरा निस्तारण के लिए सक्रियता से कार्य करते हुए विकास में बाधित अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि सभी विभाग सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की क्रियान्विति करते हुए धरातल पर विकास कार्यों को मूर्तरूप दें। उन्होंने कृषि विभाग के फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना, पर्यटन महत्व के कार्यों, शहरों में नवीन सड़क, फ्लाईओवर के कार्यों की निविदा प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों से गाइडलाइन एवं बजट प्राप्त होते ही सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में जुट कर टीम भावना से कार्य करें।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जिला स्तर पर अब तक की गई पहल के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूमि चिन्हिकरण के सभी प्रस्ताव तैयार कर स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं, प्रति सप्ताह जिला स्तर पर प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर विधायक बयाना ऋतु बनावत, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, एडवोकेट मनोज भारद्वाज, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय