जिला प्रभारी सचिव ने ली विभागवार योजनाओं की समीक्षा बैठक विभागीय कार्यों में देरी पर जिम्मेदारी होगी तय: शुचि त्यागी
भरतपुर, 07 अगस्त। शासन सचिव सहकारिता एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरे कराये जायें। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं की कियान्विति के सम्बंध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर अधिक गति व गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार समीक्षा के दौरान पीएचईडी को जेजेएम में पूर्ण हो चुके गॉवों को ग्रामपंचायतों को हस्तांतरित करने, चम्बल से जल आपूर्ति के पम्पसेटों को बदलवाने की प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बजट घोषणा में स्वीकृत जीएसएस के कार्य शीघ्र शुरू करने, लम्बित विद्युत कनेक्शन को प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने जिले में स्थित राजस्व न्यायालयों में दायर व लम्बित राजस्व वादों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर त्वरित निसतारण के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील एवं दूध उपलब्ध करवाने सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उचित खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में चारदीवारी, पेयजल, विद्युत, उचित शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवा भण्डार सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का लाभ पात्रजनों के देने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की उचित रखरखाव रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मां योजना के शुभारम्भ की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर इसके अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे पात्रों को चिकित्सा वित्तीय सहायता एवं महिलाओं को मां वाउचर योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने जिला अस्पताल के नए भवन निर्माण की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर आरएसआरडीसी को तय समयावधि में भवन हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी द्वारा जिले में किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत व लम्बित कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने नगर निगम आयुक्त को सीवर पाइपलाइन, हाउस होल्ड सीवर के कार्य गुणवत्तापूर्ण करने, जलभराव क्षेत्रों में पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला उद्योग विभाग को पीएम विश्वकर्मा योजना, महिला बाल विकास विभाग को पीएम मातृत्व वंदना योजना, सहकारिता विभाग को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लक्ष्य तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग से राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम, पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना से पात्रजनों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग को जिले के सभी सरकारी भवनों को चिन्हित कर सोलर प्लांट लगाने एवं आमजन को सौर ऊर्जा के बारे में अधिकाधिक जागरूक व प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुडरक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी भावना शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय