श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय मैं टॉपर छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
गोल्ड मेडलिस्ट स्वर्ण पदक प्राप्त छात्रा अंकिता कुमावत का किया गया सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) स्थित श्री टोडरमल पी.जी. महाविद्यालय में टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया ।जिसमें राजनीति विज्ञान की छात्रा अंकिता कुमावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सचिव पवन मिश्रा ने छात्रा को सम्मानित किया ।विज्ञान वर्ग व कला वर्ग वाणिज्य वर्ग का शानदार रिजल्ट शत प्रतिशत रहने पर छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि मेहनत करने से सफलता मिलती है विज्ञान वर्ग गणित फाइनल में जयंती सैनी 86.88 प्रतिशत हेमलता सैनी 78.66 नमन असवाल 75.33 विज्ञान वर्ग फाइनल बायो में उमेद सैनी 80% अर्जुन सिंह शेखावत 77.77 प्रतिशत अश्वी कुमावत 77.11 विज्ञान द्वितीय वर्ष मोनिका कुमारी 84.22% मोनिका कुमारी 83.11% रजनीश सैनी 80. 44% खुशबू सैनी 75.77% मितेश सैनी 75.58% वी कला वर्ग फाइनल में मनीषा सैनी 71.33 प्रतिशत. व कला वर्ग द्वितीय वर्ष में निशा स्वामी 73.20% स्नातकोत्तर प्रीवियस भूगोल शिवराज सैनी 70% फाइनल में विकास सैनी 68.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता राजेंद्र ढेनवाल, सिकंदर मील, नरेश कुमावत, सोमदत्त मीणा, राजेश सैनी ,करतार सैनी ,कासिम कुरैशी ,गनेंद्रपाल सिंह, विनोद बरवड़ ,उमेश जांगिड़, विनोद ढेनवाल ,बाबूलाल सैनी, गोपीचंद ,प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।