श्रीमाधोपुर के पास अरणिया गांव में सरकारी विद्यालय में भामाशाह ने लगाया वाटर कूलर
स्वर्गीय हरलाल सिंह बॉडीगर की पुण्य स्मृति में लगाया वाटर कूलर
समाज सेवा में भामाशाहों का रहता है बहुत बड़ा योगदान........ मदनलाल भावरिया
श्रीमाधोपुर (सुमेर सिंह राव)
श्रीमाधोपुर एवं रीगस के बीच के बीच स्थित अरणिया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वर्गीय हरलाल सिंह बॉडीगर की पुण्य स्मृति में पुत्रों द्वारा वाटर कूलर लगाया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि समाज सेवा में हमेशा भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है l इस अवसर पर स्वर्गीय हरलाल सिंह बॉडीगर के सपुत्रों सुरेंद्र सिंह यादव बीज अधिकारी नागौर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गडी जोड़ा अरनिया स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया l इस अवसर पर अरणिया सरपंच प्रतिनिधि सीताराम बाडीगर, छीतर मल, बाबूलाल बाडीगर, रामस्वरूप बाडीगर कमांडेड एनएसजी ,रोशन कुमार यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल बाडीगर,श्री राम अध्यापक ,पूर्ण प्रकाश यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, बाबूलाल बॉडीगर, डॉ रामकुमार ,अर्जुन यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, हरफूल जादिम, प्रकाश यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, रामधन बाडीगर, बजरंग बाडीगर समाजसेवी, हरलाल, कानाराम हानिनवाल, लक्ष्मण आरएम मोटर्स, सुशील संजीवनी मेडिकल, नागरमल श्री बालाजी सीड्स, बनवारी अरोमा सीड्स, विजयपाल वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक , नरेंद्र जादिम समाजसेवी डॉ सत्येंद्र सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l