खेड़ली क्षेत्र में बारिश का कहर: रात्रि में भर भरा कर गिरा मकान, घरेलू सामान हुआ क्षतिग्रस्त
खेड़ली,अलवर
खेड़ली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने कहर बनकर बरस रही है बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है बाजार और सरकारी कार्यालयों सहित सड़कें पूरी तरह जलमगन हो गयी है। दुकानदार अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पा रहे हैं वहीं स्कूल बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
गत गुरुवार को भी बारिश के कारण खेड़ली कस्बे के खेड़ा कल्याणपुर से खौकर व महुआ जाने वली सड़क ढह गयी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी वहीं काफी जगह विधुत पोल भी टूट गये।बांध,पोखरे भी पानी से लवालव हो चुके है।
जिनका पानी गांवों में आने से लोगों के घरों व रोड पर जमा हो रहा है।वही गत गुरुवार की रात्रि को एक मकान भर भरा कर गिर गया जिसके कारण मकान में रखा पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार खेड़ली कस्बे के गांव खेड़ली रेल में मीणा माहौल्ल में बना सुरेन्द्र मीणा पुत्र प्रकाश चंद मीणा का पक्का मकान बारिश के कारण पूरी तरहां क्षतिग्रस्त हो गया।मकान के दो कमरों की दीवार, एक कमरा व रसोई भर भरा कर गिर गयी।वही छत का लेंटर भी गिर गयी।मकान में सुरेन्द्र सहित राकेश ,नीशा व चार से पांच बच्चे सो रहे थे।उधर मकान गिरने से उसमें रखे कूलर, अलमारी,फ्रिज,टीवी सहित घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे उसको काफी परेशानी हो रही है।
वही पीड़ित मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना सरपंच,पटवारी सहित पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके बाद सरपंच प्रशांत सिंह व खेड़ली पुलिस सहित पटवारी मौके पर पहुंचे जहां पटवारी द्वारा मौका मुआयना किया गया और रिपोर्ट तैयार कर पीड़िता परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही।उधर पुलिस प्रशासन द्वारा भी घटना स्थल का जायजा लेकर मौका मुआयना किया गया। हालांकि गनीमत रही की मकान गिरने के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई पूरा परिवार बाहर के कमरों में सो रहा था।मकान का पिछला हिस्सा गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकल आये जिससे पूरा परिवार सुरक्षित बच गया।