सकट में पौधारोपण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
सकट कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित मीणा समाज की धर्मशाला में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर मीणा समाज के पदाधिकारियों ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर आदिवासी नायकों को याद किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ अलवर के जिलाध्यक्ष रामकेश मीणा के द्वारा मीन भगवान और बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और आधा दर्जन से ज्यादा छाया व फलदार पौधे लगाए गए और इन पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, जिला पार्षद राजेंद्र तिवाड़ी, प्रेमनाथ धामाणी, रामनिवास मीणा, घासी राम पंच, हरिकिशन मीना, हरबल मीणा, रामकरण सैनी, गोपाल लाटा, रामचंद्र शर्मा, कमलेश जांगिड़, कृष्ण अवतार शर्मा, जुगल किशोर, राधेश्याम मान्या राम सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट