सर्व हिंदू समाज ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अपराध पर हिंदू समाज में रोष

Aug 13, 2024 - 18:59
 0
सर्व हिंदू समाज ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सर्व हिन्दू समाज मकराना के तत्वाधान में मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय व माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे जघन्य अत्याचार के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने व हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया की हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में लोकतंत्र की हत्या की गई है। 

उग्रवादी संगठन द्वारा अल्प संख्यक हिन्दुओ के विरूद्ध सोची समझी साजिश के तहत अत्याचार किये जा रहे है। हिंदू पुरुषों का नर संहार किया जा रहा है तथा हिंदू महिलाओ व बच्चियों के साथ इंसानियत की हद पार करते हुए ऐसे अमानवीय, वहशीपन के कृत्य किए जा रहे है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है। बांग्लादेश में हिन्दुओ के साथ किये जा रहे ऐसे अमानवीय कृत्यो से भारत के हिन्दुओ का खुन खोलने लगा है। बांग्लादेश का अल्पसंख्यक हिन्दु अश्रुपूर्ण नजरो से बड़ी आस के साथ भारत की तरफ देख रहा है। हमें हमारे हिन्दु भाईयो, बहनो की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी। सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश के हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार को आवश्यक सख्त कदम उठाने की मांग की। 

इस दौरान पंचायत समिति प्रधान सुमिता भींचर, मोहन सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रकाश भाकर, श्याम सुंदर स्वामी, श्याम सुन्दर महेश्वरी, कैलाश शर्मा, रणजीत सिंह चौहान, विजय कुमार लड्डा, भागूराम आंवला, जेके इंदौरा, सुरेन्द सोनी, कपिल तोषनीवाल, ओम प्रकाश सोनी, सत्यनारायण व्यास, भंवरलाल गहलोत, रमेश जाजु, गोतम इंदौरा, जुगलकिशोर तंवर, ओम भूतड़ा, दीनदयाल भाटी, सूरजपाल, सुरेश कुमावत, विनीत मुच्छाल, सर्वेश्वर मानधनिया, विक्रम सिंह चौहान, भोम सिंह चौहान, शिवराज गुर्जर, बजरंग व्यास, राजाराम किशन, सीए राजीव सोलंकी, ललित कुमार जैन, देवेश स्वामी सहित अन्य मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................