बरसात से धंसा कुआं: प्रशासन से की भरवाने की मांग
राजगढ़ (अलवर ) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम बड़ला में लगातार बारिश के दौर के चलते आज सुबह करीब तीन बजे घर के परिसर में बना कुआं धंस गया व पास में ही रखा टैंट का सामान सहित अन्य सामान दब गया। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी। सूचना पर पटवारी सविता गुर्जर व कानूनगो नारायण मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौका स्थिति का जायजा लिया। पूर्व सरपंच कजोड़ मीना ने बताया कि रामनारायण मीना के मकान के परिसर में पुराना कुआं था। जोकि बरसात होने के कारण ढह गया। उसके पास में करीब एक लाख रुपये का टैंट का सामान व मोटर की केबल सहित अन्य सामान दब गया। रामनारायण मीना के लकवा आने के कारण मजदूरी करने के लायक नही, इस वजह से वह धंसे कुएं को भरवा सके। इसलिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से उसे भरवाने की मांग की है। कानूनगो नारायण ने बताया कि बरसात के कारण रामनारायण मीना के घर के परिसर में बना कुआं धंस गया। जिसके लिए खातेदार व सरपंच को भरवाने के लिए पाबन्द किया है। ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके।
- अनिल गुप्ता