महुवा में बाल्मिक बस्ती में बाल्मिक समाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया जायज
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित जवाहर कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती में बाल्मिक समाज के लोगों नेमाननीय सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले के समर्थन में बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर एवं भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समर्थन किया एवं दलित समुदाय द्वारा भारत बन्द का विरोध जताया
बाल्मिक समाज के श्याम सुन्दर सारवान ने बताया कि वंचित समाज एवं बाल्मिक समाज माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 1 अगस्त 24 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में दिए गए उप वर्गीकरण के फैसले का पूरा वाल्मीकि समाज एवं वंचित जाति समाज स्वागत करते हैं एवं भारत बंद का हम पुरजोर विरोध करते हैं और किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं करते हैं संपूर्ण वाल्मीकि समाज एवं अनुसूचित जाति में सभी वंचित जातियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं
विजय कुमार गोडीवाल ने बताया कि आज भी वाल्मीकि समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है उसका पूरा वाल्मीकि समाज समर्थन करता है इस अवसर पर श्याम सुन्दर सारवान, विजय गोडीवाल, सुरेश गोडीवाल, सुनील गोडीवाल, हरिराम, मंगल, प्रकाश, राहुल, दीपक, राजेन्द्र, गोलू, अजय, रितिक, विशाल, सहित वाल्मीकि समाज के गण मान्य नागरिक मौजूद रहे