अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में राष्ट्रपति कर नाम सोपा ज्ञापन

Aug 21, 2024 - 21:49
 0
अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में राष्ट्रपति कर नाम सोपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण कोटे में क्रीमीलेयर लागू करने के विरोध में बुधवार 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर  एससी एसटी वर्ग के लोगों ने उदयपुरवाटी कस्बे के सात बत्ती से लेकर उपखंड कार्यालय तक एक विशाल रैली निकाली जो कस्बेों के मुख्य मार्गो से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची l अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों ने कस्बे मैं सात बती से पांच बती ,मुख्य बाजार, शाकंभरी गेट होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा l उदयपुरवाटी कस्बे में भी भारत बंद का मिला जिला असर देखने को मिला l
 राजस्थान के सभी जिलों एवं तहसीलों में भारत बंद में शामिल होने वाले सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है था कि बिना कानून को हाथ में लिए संवैधानिक शांतिपूर्वक अहिंसा का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में भारत बंद को सफल बनाया l

ज्ञापन में लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण कोटे में हुआ क्रीमीलेयर और उप-वर्गीकरण लागू करने के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है l इस तरह ही प्रदेश भर में तहसील स्तर पर भी संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर भारत बंद का मैसेज दिया गया है l इस दौरान विधायक भगवान राम सैनी, अनुसूचित जाति जनजाति कार्यकारिणी के सदस्य रतन मीणा जोधपुरा ,लक्ष्मी नारायण बडीवाल, बनवारी लाल मीणा, जेतपुरा के युवा सरपंच पवन मेघवाल, चिरंजीलाल कांटीवाल, रवि बडीवाल , प्रदीप कनवा, अंकित कांटीवाल ,प्रभाती लाल मीणा ,विवेक मेघवाल ,राधेश्याम रचयिता ,मिट्ठू राम, चेतराम मनकसास,  नरसिंह असवाल सहित बडी  तादाद में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों ने रैली में भाग लेकर उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सोपा गया l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................