सैकड़ों हाथों ने लहराए बालाजी के निशान ,आज होगा सर्वमंगल कामना महायज्ञ : चिराना में हनुमान जन्मोत्सव का आज दूसरा दिन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती चिराना गांव में हाथों में निशान उठाकर बजरंग बली के जयकारे लगाते, नाचते-गाते भक्त और भक्तों पर पुष्पवर्षा। कस्बे में रविवार को गढ़ बालाजी धाम सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित 20वें हनुमान जन्मोत्सव के पहले दिन इन नजारों के साथ विशाल निशानयात्रा निकली। सीकर रोड स्थित गणेश मंदिर से गढ़ बालाजी मंदिर तक हर ग्रामीण भजनों और जयकारों के साथ चलता नजर आया। महाबली हनुमान की सजीव झांकी प्रमुख आकर्षण रही। उपसरपंच मो. इकबाल ने श्रद्धालुओं को पेयजल बोतलें वितरित की। ग्रामीणों ने निशानधारियों के लिए शीतल पेय पदार्थों की मनुहार की। मंदिर पहुंचने पर सभी निशान बालाजी को अर्पित किए। इसके बाद आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। निशानयात्रा में सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, युवा नेता बाबूलाल सैनी, एडवोकेट बजरंग लाल सैनी, प्रवासी विपिन गुप्ता, शशिकांत पटेल, अरविंद गुप्ता, कपिल शर्मा, भवानी सिंह शेखावत, नवीन पारीक, श्याम सुंदर जांगिड़, नरेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गढ़ बालाजी धाम सेवा समिति के पूरणमल सैनी ने बताया कि जन्मोत्सव के दूसरे दिन सोमवार शाम को 4 बजे से सर्व मंगल कामना महायज्ञ होगा।