निजी एवं सरकारी अस्पतालों के डार्क स्पॉट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए आदेश
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
स्वास्थय मंत्रालय ने देशभर के सभी निजी—सरकारी अस्पतालों के डार्क स्पॉट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि निजी अस्पतालों की तुलना में सरकारी अस्पतालों में बाहरी लोग आसानी से घूमते रहते है। जिनपर निगरानी नहीं हो पाती है। इसके चलते डाक्टरों की सुरक्षा में जोखिम भी पैदा हो रहे हैं।सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड भी घूमते रहने चाहिए। साथ ही परिसर में जगह-जगह स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा करने पर सख्त कानून की जानकारी चस्पा होनी चाहिए।
आपात स्थिति के लिए बने कंट्रोल रूम-
सुरक्षा को लेकर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए प्रत्येक संस्थान में एक कंट्रोल रूम बनाया जाना चाहिए। कंट्रोल रूम में सुरक्षा कर्मियों के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी हमेशा तैनात रहना चाहिए। किसी भी मरीज के साथ दो से अधिक परिजनों को अस्पताल में प्रवेश नहीं देने के भी आदेश जारी किए गए है।