विद्यालय के बच्चों ने मटकी फोड़ उत्सव के रूप में मनाया
नागौर (मोहम्मद शहजाद)। श्री महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक महेंद्रसिंह चारण ने व में उपस्थित मातृशक्ति जयश्री, आरती, डिंपल, संतोष, रोशनी, किरण व पूजा ने माँ सरस्वती व जनार्दन गिरी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मटकी फोड़ने का उत्सव भी मनाया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व बच्चों में कार्यक्रम के प्रति अति उत्साह था। इसी क्रम में विद्यालय में राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राधा व कृष्ण स्वरूप की झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस झांकी प्रदर्शन में 15 राधा-कृष्ण स्वरूप जोड़ों ने भाग लिया जिसमें शिवांगी चारण नंदिनी की जोड़ी प्रथम, प्रियांश दिव्यांशी मुथा व दिव्यांशी टाक हर्ष की जोड़ियां संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आराध्य मुथा वंशिका की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान ज्योति मुथा ने बच्चों को भगवान कृष्ण के भजन सुनाए। कार्यक्रम में सरिता पुरोहित, दिनेश मेहरा, निशा मुथा, सुनीता कालवा, रेहनुमा, सायका परवीन, कुसुम टाक, नीलम मुथा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।