संत भिक्षा सेवा प्रदान समारोह, दो दिवसीय धार्मिक आयोजन असावरी में

Mar 17, 2023 - 13:18
Mar 17, 2023 - 13:40
 0
संत भिक्षा सेवा प्रदान समारोह, दो दिवसीय धार्मिक आयोजन असावरी में

मकराना (मोहम्मद शहजाद)

दाता गुलाबदास महाराज आश्रम नोखा चांदावता के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज के शिष्य संत रामवल्लभ महाराज वैराग्य लेने के बाद संत परंपरा के अनुसार करीब 17 माह बाद अपने पैतृक गांव असावरी में शनिवार को अपने माता पिता के घर भिक्षा ग्रहण करने जायेंगे। प्रवक्ता गजेंद्र सैन ने बताया कि इस अवसर पर उनके परिवारजनों ने 18 और 19 मार्च को भव्य धार्मिक आयोजन रखा है, जिसमे 18 मार्च को रेण पीठाधीश आचार्य सज्जनराम महाराज, उत्तराधिकारी संत बस्तीराम महाराज, महंत लक्ष्मणदास महाराज, महंत उगमाराम महाराज, संत गोपालदास महाराज, महंत सीताराम महाराज, महंत पांचाराम महाराज, भजन सम्राट महंत सुखदेव महाराज, संत श्रवणराम महाराज, संत मांगीलाल महाराज, किशनदास महाराज और 19 मार्च को जसनाथ आसन पांचला सिद्धा के महंत सूरजनाथ महाराज, महंत रामदास शास्त्री, प्रकट धाम महंत अमृतदास साहेब, महंत रामेश्वर दास महाराज, संत तुक्का राम महाराज, सती माता सोहनी बाई सहित कई संत और महंत इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मांगीलाल ओमप्रकाश खुड़खुड़िया ने बताया कि इस भिक्षा प्रदान सेवा समारोह में दो दिवसीय सत्संग और प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा। इस दौरान हवन, यज्ञ, संत बधावणा और संत सम्मान होगा। इस दो दिवसीय धार्मिक अवसर को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................