प्रधान सुमिता भींचर की अभिसंशा से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1.43 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

Aug 24, 2024 - 18:06
 0
प्रधान सुमिता भींचर की अभिसंशा से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1.43 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पंचायत समिति की एफएफसी योजना राशि से पंचायत समिति मकराना प्रधान सुमिता भींचर की अभिषंशा पर पंचायत समिति के ग्रामिण क्षेत्र के लिए एक करोड़ तैयालिस लाख रुपए के निर्माण कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। सी.सी. ब्लॉक खुर्रा निर्माण सार्वजनिक चौक छोटुराम सारण के घर से मोडूराम सारण के घर की तरफ, तेलियों की ढाणी, बाजोली 8 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस की सफाई, गहरा करना, जीआई पाईप व एसेसरीज डालने का कार्य गणेश चौक बाजोली 4 लाख, सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण चेनाराम जुणावा के घर से रामदेव जी मन्दिर तक जुणावा की छोटी ढाणी जसवंतपुरा 4 लाख, अपूर्ण चार दिवारी को पूर्ण करवाना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोबड़ी खुर्द 70 हजार, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज नेताराम जी धेडू की ढाणी छपारा 3.5 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज जेतमालिया नाडा गोठड़ी रोड़ रानीगांव 4 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत  कनेक्शन मय एसेसरीज मोडूराम खीचड़ के घर के पास सिणिया 4 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज खारडिया सड़क मोहनराम ढाका के खेत के पास रानीगांव 4 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज नेताराम सन्ता की ढाणी, ढाणी मामड़ोली 4.20 लाख , सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण मेहराम जी जाखड़ के घर से गोमाराम शर्मा के घर की ओर सरनावड़ा 8.40 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज लेगा व चारणों की ढाणी निम्बडी 4लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट हरचनी नाडी निम्बड़ी (विधुत कनेक्षन पहले से उपलब्ध हैं) 4 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज सुखाराम, मदनाराम की ढाणी के सामने बहाला के लाडोली 4 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य दीनाराम, गणेशाराम, मोहनराम जांगिड़ के चौक में मैन रास्ते पर, निम्बडी 2 लाख, ग्राम बुगाला में सार्वजनिक गटटा व छाया व सौदर्यकरण का कार्य ग्राम बुगाला 2.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज कड़वा व खटकड़ों की ढाणी पालडी महेश 3.50 लाख, पाईप लाईन डालना 63 एमएम 6 केजी प्रेशर शिव मन्दिर से हणुताराम के घर के पास पानी की टंकी को जोड़ना व टंकी स्टेण्ड रखने का कार्य अलतवा 2.50 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य ठाकुर जी मन्दिर से मंगलाराम चौधरी के घर की ओर लाडपुर 8 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य जोर सिंह के घर से रामूराम चौधरी के घर की ओर लाडपुर 8 लाख, चार दिवारी निर्माण कार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ततारपुरा 4.80 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य नेटवालों की ढाणी चाण्डी 8.40 लाख, चारदिवारी निर्माण व लोहे का गेट सामुदायिक भवन दम्बोई कला 4 लाख, जीएलआर निर्माण गिरधारी जी बेनीवाल की ढाणी दम्बोई कला 2.40 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज श्रवणराम काला की ढाणी जानासर 4 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट व पेनल बोर्ड लगाने का कार्य 50 हजार, सार्वजनिक नलकूप बेर की ढाणी (सन्ता की ढाणी) पर विद्युत कनेक्शन का कार्य (एसेसरिज व पम्पसेट पूर्व में उपलब्ध है ) जुसरी1.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज अर्जुन राम जी टाण्डी की ढाणी जुसरी 4.50 लाख, सार्वजनिक कुआ गहरा करना रतनास 2 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज गौशाला के पास सबलपुर 3.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप थ्री फैस हणुताराम कासनिया की ढाणी ( विधुत कनेक्षन व एसेसरीज पूर्व में उपलब्ध हैं ) मोरेड़ 1.80 लाख, सार्वजनिक 3 फेस नलकूप निर्माण सार्वजनिक कुआ के पास धीरजसर 1.80 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज पुनाराम खोखर की ढाणी अमरसर 3.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्शन मय एसेसरीज मालियों की ढाणी कालवा छोटा 3.50 लाख, कमरा मय बरामदा निर्माण राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोबड़ी खुर्द 6 लाख सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य शीशराम के घर से बालाजी मंदिर की ओर उचेरिया चारणा 8.40 लाख। प्रधान सुमिता भींचर ने बताया की सभी स्वीकृतियां जारी हो गई है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................