श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने उमडा़ श्रद्धा का सैलाब
किशनगढ़ बास (कमलेश पमनानी) श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सिंधी समाज द्वारा आयोजित बच्चों की प्रतियोगिताएं देखने के लिए संत कंवर राम हरि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सिंधी समाज के प्रवक्ता सुनील बतरा ने बताया कि सोमवार रात्रि को कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसको देखने के लिए कस्बे के हजारों श्रद्धालु संत कंवर राम हरि मंदिर में पहुंचे कार्यक्रम के आरंभ में सिंधी समाज के मुखी गोकलदास मृगवानी एवं बहराणा मंडल के बाबा बाबूलाल चंदनानी तथा समाज के गणमान्य लोगों ने बाल गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उसके पश्चात सर्वप्रथम 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों की धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्ण जी ,सुदामा जी, राधा जी ,एवं अनेक देवी देवताओं के वेश धरकर सम्मिलित हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांश हरवानी ने प्राप्त किया ,उसके बाद जूनियर वर्ग में 5 वर्ष से 8 वर्ष के बच्चों की धार्मिक डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान काव्या मंधनानी ने प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में 8 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों की धार्मिक डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परी सचदेवा ने प्राप्त किया अंत में माखन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान पर करण लख्यानी रहे सभी विजेता प्रतियोगियों को पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से पुरस्कार वितरण किए गए तथा सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से दिए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ राजेश पमनानी , अध्यापिका बीना महरानी , नृत्य क्लास की संचालिका जागृति आडवानी एवं समाजसेवी राजेश कामदार ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के दौरान खूबसूरत सजे पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने की जगह कम पड़ गई। इस मौके पर तीरथ दास ,दर्शन लाल बतरा, प्रभु दयाल चंदनानी, झामनदास हरवानी रूपचंद बतरा ,रामचंद्र आडवानी, संजय बजाज, लक्ष्मण दास मंगलानी, नेवंदमल, चतुर्भुज बजाज,मुकेश बतरा, नरेश मंधनानी, हीरु हरवानी , नवीन मदान, मुरलीधर बच्चानी, बसंत बच्चानी, सुनील वलेचा, अनिल कामदार, गुलाबचंद, हिमांशु बतरा , अक्षय बजाज ,सहित अनेक सेवादारी मौजूद रहे