एडीएम प्रशासन रेनू सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश किया जारी, लापरवाही करने पर होगी कार्यवाही
बदायूँ/यूपी:
प्रदेश के जनपद बदायूँ की तेज तर्रार कार्यशैली से जाने जाने वाली प्रदेश की ईमानदार महिला अधिकारी ए डी एम प्रशासन रेनू सिंह ने जनपद के समस्त सरकारी व प्राइवेट अस्पताल क्लीनिक आदि को निर्देशित किया है कि बेजुबानो के हित में किसी भी डॉक्टर द्वारा लापरवाही न की जावे, इंजेक्शन सिरिंज की नीडल, कूड़े में न फेके, इसको डिस्पोजल करते हुए एकत्रित कर जमीन में कही गड्डे में गढ़वाये, कूड़े में फेक देने से कई बेज़ुबान घायल हो सकते है, कूड़े में डालने सें जो लोग कूड़े को बीना करते है उनको भी नुक्सान हो सकता है, कूड़े को भरने वाले को भी नुक्सान हो सकता है, सुईयों से छोटी इंजरी हो सकती है ऐसे में इस संबध में लापरवाही देखने को न मिले इसके लिए ए डी एम द्वारा संबधितों को निर्देशित किया गया है , लापरवाही मिलने पर प्रशासन द्वारा संबधितों के खिलाफ कार्यवाही को कहा गया है।