संत बाबा हिरदाराम महाराज का 119वां अवतरण दिवस 21 को

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
पूज्य गुरुदेव संत बाबा हिरदाराम महाराज का 119वां अवतरण दिवस 21 सितमबर को मनाया जायेगा। सतगुरू महाराज जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में समर्पित किया था अपने सेवादारों भक्तों को भी इसी पुण्य कार्य का उपदेश दिया था उनके नाम से श्री संत हिरदाराम नगर भोपाल मध्यप्रदेश में स्थित है। 21 सितम्बर को सांई जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सुखमणी साहिब जी का पाठ बी० एस० एन० एल० के पीछे प्लाट न० 26 पर किया जायेगा। 22 सितम्बर को खैरथल मे गायों को चारा और गरीबों को फलों का वितरण किया जायेगा। 25 सितम्बर निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन अर्जुन हॉस्पिटल (खैरथल) में किया जायेगा जिसमें नेत्रों की जांच, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नजर के चश्में व दवाइयां, कम सुनने वाले मरीजों को कान की मशीने निःशुल्क दी जायेंगी।






