ग्राम पंचायतें करेंगी रियायती दरों पर भूमि पट्टा जारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) राज्य सरकार 2अक्टूबर को घुमतू एवं अर्ध घुमंतु परिवारों के लिए राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में रियायती दरों पर भूमि पट्टा जारी करेगी। विकास अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त तक सभी गांवों में आबादी भूमि चिह्नित करनी होगी। यह कार्य विकास अधिकारी की देखरेख में होगा। जिस ग्राम पंचायत में आबादी भूमि नहीं है। वहां विकास अधिकारी नई आबादी भूमि का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को सौंपेंगे।
भूमि आवंटन के लिए 5 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। छह सितंबर से 25 सितंबर के बीच सभी ग्राम पंचायतों की बैठक में भूमि आवंटन का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उसके बाद 2 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली ग्राम सभाओं में इन परिवारों को भूमि आवंटन के पट्टे जारी किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने ग्राम पंचायतों में आबादी भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे परिवारों को अधिकतम 300 वर्ग गज तक की भूमि रियायती दर पर दी जाएगी।
- कमलेश जैन