जिले में अभय कमांड का कार्य शुरू जिसके तहत जिला मुख्यालय पर 100 स्थानों पर और ब्लॉक स्तर पर 50 स्थानों पर कैमरे स्थापित होंगे
कोटपूतली-बहरोड़ 27 अगस्त। अभय कमाण्ड परियोजना के तहत् राज्य सरकार द्वारा नये जिलों के 100 स्थानों पर एवं जिले के उपखण्ड/पंचायत समिति/नगर परिषद/नगर पालिका में 50 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने प्रस्तावित हैं। कोटपूतली-बहरोड़ मुख्यालय में 100 स्थान चिन्ह्ति करवाये जाकर कुल 220 सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। उक्त कार्य का संपादन पुलिस विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के समन्वय से मैसर्स टेक्नोसिस इन्टीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रा. लि. द्वारा पोल व कैमरे इंस्टालेशन एवं मेसर्स सावित्री टेलिकॉम सर्विस द्वारा पोल्स/कैमरों पर इंटरनेट कनेक्टिविटि का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य अब तक पोल लगाने हेतु 56 स्थानों पर फाऊंडेशन तैयार करवाये जाकर इन फाऊंडेशन में कुल 33 पोल लगवाये जा चुके हैं। सीसीटीवी कैमरा/पोल में इन्टरनेट कनेक्टिविटि पहुॅचाने हेतु 28 स्थानों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के प्रत्येक उपखण्ड, नगर पालिका व पंचायत समिति स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु अब तक 80 स्थानों का सर्वे कार्य हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है।
- भारत कुमार शर्मा