आबकारी पुलिस जांच में भांग पत्ती की लाइसेंसी दुकान में मिला गांजा
अलवर (अनिल गुप्ता) बहरोड़ डीएसपी कृतिका यादव और आबकारी अधिकारियों के द्वारा भांग पट्टी की सरकारी दुकान पर 1 किलो 854 ग्राम गांजा पकड़ा। जिसकी कीमत करीब 50 से 60 हजार रुपए बताई जा रही है। आबकारी परिवर्तन निरीक्षक प्रियंका मीणा ने बताया कि बहरोड़ डीएसपी के द्वारा सरकारी भांग पत्ती ठेके पर नशीला पदार्थ बेचने की आशंका के चलते सूचना दी थी
जिस पर सहायक आबकारी अधिकारी कुल भूषण मिश्र के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां से 1 किलो 854 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जो अनुज्ञाधारी दुकान पर बेचना अवैध है। उन्होंने बताया यह लाइसेंस की दुकान राम सुगन के नाम से संचालित है। कार्यवाही के दौरान मौके पर कोई भी मौजूद नहीं मिला। अनुज्ञाधारी फार्म के विरुद्ध मामला दर्ज कर रिपोर्ट बना जिला आबकारी अधिकारी को भेज दी गई है।