कुरबडा ढाणी बागा वाली में रामस्वरूप जाखड़ की मूर्ति का हुआ अनावरण
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
-पंचायत समिति नीमकाथाना की ग्राम पंचायत कुरबड़ा के पास ढाणी बागावाली में बुधवार को पूर्व आबकारी अधिकारी स्वर्गीय रामस्वरूप जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी द्वारा किया गया। राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कारवान परिवार ही चरित्र का धनी होता है। प्रतिमा का अनावरण यह सिद्ध करता है कि स्वर्गीय जाखड़ का परिवार शिक्षा के क्षेत्र में आगे है तथा संगठीत है।मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय जाखड़ का परिवार आगंतुक मेहमानों की मेहमान नवाजी में लगा हुआ था।
जगदीश जाखड़ वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान नीमकाथाना एवं स्वर्गीय जाखड़ के पुत्र प्रवीण जाखड़ के अनुसार मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, डॉ रणजीत जाखड़, एडवोकेट मनीराम जाखड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी उदयपुरवाटी,बनवारी लाल यादव जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा सीकर , समाज सेवी मदनलाल भावरिया, लक्ष्मण सिंह सूबेदार सरपंच ग्राम पंचायत कुरबड़ा मंच पर आसीन रहे।फौजी कर्मवीर सिंगर द्वारा कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बालचंद लांबा कृष्णा कॉलेज कांवट, कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, भोलाराम पूर्व सरपंच प्रितमपुरी, बाबूलाल गुर्जर पूर्व सरपंच आगवाडी, डॉ रणजीत सिंह, हमीर सिंह, संजय शास्त्री, जवाहर सिंह भूतपूर्व सरपंच, राजेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधि नीमकाथाना सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने जाखड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।