मातेश्वरी कुश्ती दंगल व भैरूंजी महाराज के मेले को लेकर बैठक का आयोजन
पचलंगी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू , मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया भी रहे बैठक में मौजूद
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में शेखावाटी का प्रसिद्ध मातेश्वरी कुश्ती दंगल व भैरूंजी महाराज के मेले के आयोजन को लेकर रविवार को कार्यकर्ताओ कि बैठक हुई। मेला कमेटी अध्यक्ष मदन लाल भावरीया ने बताया कि 1 व 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मातेश्वरी कुश्ती दंगल व भैरूंजी महाराज, देवनारायण जी महाराज के मेले के आयोजन को लेकर रविवार को मातेश्वरी मंदिर परिसर मे पुजारी ओमप्रकाश पटेल कि अध्यक्षता मे कार्यकर्ताओ ने आपस मे चर्चा कि।भावरीया ने बताया कि कुश्ती दंगल व मेले कि व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओ ने विचार-विमर्श किया कि 30 सितम्बर को रात्री मे मातेश्वरी मंदिर परिसर मे भजन संध्या,1 अक्टूबर को सुबह भैरूंजी महाराज व देवनारायण महाराज कि पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाकर विशाल भण्डारे मे पंगत प्रसाद का वितरण, मेला ,ऊंट व घोड़ी नृत्य ,रात्री मे रंगारंग आतिशबाजी व हरियाणा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।वहीं 2 अक्टूबर को धर्म सभा ,कौमी एकता सम्मेलन ,संत सम्मान व दोपहर से लेकर देर रात तक शेखावाटी का प्रसिद्ध महिला-पुरूषों का कुश्ती दंगल व दंगल का समापन होते ही राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।दंगल व मेले कि व्यवस्था को लेकर अखाड़ा, पेयजल,प्रचार,लेखा-जोखा,कार्यलय व्यवस्था ,अनुशासन व्यवस्था, अतिथि स्वागत, भण्डारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति सहित अन्य समितियों का गठन व उनके पदाधिकारियों का चयन आगामी बैठक 3 सितम्बर अमावस्या को मातेश्वरी मंदिर परिसर मे किया जायेगा।इस दौरान गीरधारीलाल, कमलेश कुमार, गोपाल सैनी,पिंटु, ,रोहितास, नागरमल सैनी,मूकेश,जयराम,सुरेश सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने कुश्ती दंगल व मेले के आयोजन पर आपस मे विचार-विमर्श कर सुझाव दिये।