सोलर प्लांट के लिए ऑनलाइन आवेदन,सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने,आवेदनकर्ता को आ रही समस्या के समाधान के लिए डिस्कॉम इंजीनियर फील्ड में
भरतपुर में सोलर प्लांट के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन साथ ही पोर्टल पर ही चयन करना होगा वेंडर। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने, लोगों में पीएम सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी देने एवं आवेदनकर्ता को आ रही समस्या के समाधान के लिए अब 4 दिन तक डिस्कॉम इंजीनियर फील्ड में रहेंगे और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। डिस्कॉम ने इसके लिए सभी जेईएन को पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता रामहेत मीना ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ता (www.pmsuryaghar.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। सोलर प्लांट के लिए सरकार की ओर से 78 हजार रुपए तक सब्सिडी दी जा रही है। उपभोक्ताओं को पोर्टल पर आवेदन के बाद डिमांड राशि जमा करने के बाद वेंडर सलेक्ट करना है, जो प्लांट लगाएगा। जिले में अब तक 597 उपभोक्ताओं की ओर से आवेदन किए है, जिसमें 84 उपभोक्ताओं ने डिमांड नोटिस जमा किए हैं जिसमे 73 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। जिले में कम रजिस्ट्रेशन के कारण डिस्कॉम अभियंता सभी उपखंडों के अंतर्गत 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। योजना के लिए सरकार ने नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है। इसे लगवाने के लिए कंज्यूमर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां अपना कंज्यूमर नंबर, नाम, पता और कितनी कैपेसिटी का प्लांट लगाना है जैसी जानकारियां भरनी होंगी। डिस्कॉम कंपनियां इन डिटेल्स को वेरिफाई करेंगी और प्रोसेस आगे बढ़ाएंगी। पोर्टल पर कई वेंडर पहले से रजिस्टर्ड हैं, जो सोलर पैनल लगाते हैं। उनमें से कोई एक वेंडर चुन सकते हैं।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय