भरतपुर के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। मृतका की बॉडी को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। फिलहाल महिला के परिजन अस्पताल के बाहर जमे हुए हैं और मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को बता रहे हैं। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुखर्जी नगर स्थित जिंदल अस्पताल में एक बार फिर मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के परिजनों से समझाइश कर हंगामा को शांत करवाया है। मृतक महिला डॉली (20) के पति कृष्णा ने बताया कि उसकी शादी 1 साल पहले ही हुई थी। कल डॉली को डिलीवरी के लिए जिंदल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। कल शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर डॉली ने एक लड़के को जन्म दिया, लेकिन पैदा होते ही बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि डॉली की हालत भी नाजुक है। इसलिए उसे वेंटीलेटर पर लेना पड़ेगा। तब अस्पताल वालों ने डॉली को वेंटीलेटर पर ले लिया। अस्पताल वालों ने ऑपरेशन के 42 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। आज दोपहर को डॉक्टर बोले कि महिला की हालत नाजुक है इसे जयपुर रैफर करना पड़ेगा। उसके वेंटिलेटर का चार्ज जमा करवा दें। जिसके बाद डॉली के परिजनों ने 20 हजार रुपए और जमा कर दिए। जैसे ही डॉली को जयपुर ले जाने के लिए बाहर लाया गया, तो उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था। तब उन्हें पता लगा कि डॉली की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके बाद भी अस्पताल वालों ने उनसे पैसे ले लिए, जिस पर महिला के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया गया।
एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क
बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार...
आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें।
हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................