राष्ट्रीय खेल सप्ताह के चौथे दिन हुआ वॉलीबॉल, रुमाल झपट्टा, गिल्ली डंडा, बैडमिंटन, सतोलिया प्रतियोगिता का आयोजन
गोविंदगढ़ राजकीय कॉलेज में 26 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रभारी प्रदीप कुमार महोलिया ने बताया कि खेल सप्ताह के चौथे दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रुमाल झपट्टा, गिल्ली डंडा, सतोलिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता( पुरुष) में शुभम, राजेश, राजीव, गौरव, सचिन, बबलू की टीम विजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) में शुभम सैनी विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता (संकाय सदस्य) में प्रदीप कुमार महोलिया विजेता रहे। वहीं हिमांशु अवस्थी उप विजेता रहे। गिल्ली डंडा प्रतियोगिता में पूरण, राजेश, रंणजीत, शुभम, दिलबर, जीतू, की टीम विजेता रही। रूमाल झपट्टा में बबीता, कोमल, सपना, सीमा की टीम विजेता रही। सतौलिया प्रतियोगिता में बबीता, सीमा, रचना, कोमल की टीम विजेता रही। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि खेल सप्ताह के पांचवें दिन 30 अगस्त को टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता, पैदल चाल, दौड़, बैडमिंटन( महिला) प्रतियोगिता होगी। खेल प्रतियोगिता में हिमांशु अवस्थी, मोनिका, पूरन लाल, शंभू, राजेश शर्मा, योगेंद्र मेठी, श्रीकांत पाठक, बलविंदर, मीना, शूरवीर मीणा, कोमल आदि कार्मिकों ने सहयोग किया।