सीएमएचओ आफिस खैरथल में तिजारा ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों की हुई बैठक

Aug 30, 2024 - 18:28
 0
सीएमएचओ आफिस खैरथल में तिजारा ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों की हुई बैठक

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को सीएमएचओ कार्यालय में डॉ अरविंद गेट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा की अध्यक्षता में ब्लॉक तिजारा के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,बीपीओ,बीएचएस,बीएओ एवं समस्त CHO की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें एनपी एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से 65 वर्ष तक के समस्त लोगों की गैर संचारी रोगों जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देशित किया।

वर्तमान में मौसमी बीमारियों को को मद्देनजर रखते हुए निर्देशित किया गया कि ब्लॉक तिजारा की समस्त CHO, एएनएम एवम् आशा सहयोगिनी कल दिनांक 1 सितंबर 2024 से एक माह तक गांवों में जाकर मेडिकल कैंप लगाएंगे जिसमे मौसमी बीमारियों का सर्वे करेंगे एवम् फील्ड में समस्त शेष लक्षित लाभार्थियों की आभा आईडी भी बनाएंगे तथा समस्त शेष लक्षित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। फील्ड में सर्वे के दौरान अगर डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल के मरीज पाए जाते हैं तो उनको उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर रेफर भी करना सुनिश्चित करें।

सीएमएचओ द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों पर समस्त प्रकार की दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करावें तथा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में आने वाले समस्त रोगियों की आवश्यकता अनुसार जांच भी करना सुनिश्चित करें। 

सीएमएचओ द्वारा समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक लोगों को भर्ती कर  पैकेज बुक करें ताकि चिकित्सा संस्थान के खाते में आय अर्जित हो सके एवम् चिकित्सा संस्थान में उक्त आय को जनहित में नियम अनुसार उपयोग में लिया जा सके। उक्त मीटिंग में डॉक्टर पूरणमल मीणा उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य खैरथल तिजारा, डॉ रविंद्र मीणा जिला नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा/जांच योजना, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ब्लॉक तिजारा,महेंद्र सिंह,राकेश कुमार,चंचल जैन तथा समस्त CHO ब्लॉक तिजारा आदि उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................