धूल भरी सडके और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नौगावा नगर पालिका जो इस समय सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रही है धर्म नगरी नौगांव को पता नहीं किसकी नजर लग गई है नौगांव धर्मनगर में समय-समय पर रामायण पाठ भागवत कथा विभिन्न तरह की झांकियां की रैली वह धर्म प्रचार भंडारे आदि कार्य होते हुए भी इन दिनों चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और इस मामले में सभी प्रशासनिक अधिकारी अपना अपना पल्ला झाड़ चुके हैं ऐसे में नौगांव नगर पालिका के ग्रामीण किस अपनी आस लगाए बात करते हैं शेरपुर रोड की जहां पर लगभग जनवरी माह 2024 से दो दो फीट रोड पर गंदा पानी भरा हुआ है जिसको निकालने में नगर पालिका के अधिकारी असफल रहे हैं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु पैदल नहीं जा सकते वही में रोड के लोगो एवं सड़क के पास के दुकानदारों ने उड़ती धूल मिट्टी से परेशान होकर नौगावा तहसीलदार को आज ज्ञापन सौंपा। एक दुकानदार ने बताया की सड़कों पर काफी मिट्टी उड़ती रहती है। पत्थरों व क्रेसर से भरे अवैध बिना नंबर ओवरलोड डंफर दिन में भी बीच बाजार से निकलते हैं। इन डंफरो में से धूल मिट्टी सड़क पर गिर जाती है जो दुकानदारो, राहगीरों एवं कस्बे वासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। इस धूल मिट्टी के कारण बीमारियां और एलर्जी हो रही है ओवरलोड डंफर वह गंदगी से परेशान नगरपालिका वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सफाई व्यवस्था एवं समस्या के निदान की मांग की। ज्ञापन के दौरान विजय जैन राजेश राठी, मुकेश सांवरिया, कैलाश,चिरंजी हेमू गोयल अमित, पप्पू,रमेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।'
- छगन चेतीवाल