भगवान देवनारायण मंदिर जोधपुरिया धाम ध्वज चढ़ाने डीजे की धुन पर पद यात्रा हुई रवाना
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) भगवान देवनारायण मंदिर टोंक स्थित जोधपुरिया धाम में धव्ज चढ़ाने के लिए कस्बा अलावडा़ व आसपास के रामगढ, नौगांवा, मुबारिकपुर, वारिसपुर, छतरपुर गांवों से लगातार 23 वीं बार पदयात्रा ध्वज लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुई रवाना। कस्बा अलावडा के महाराज सिंह गुर्जर ने बताया कि कस्बा अलावडा़ से 23 वीं बार ध्वज पताका लेकर पदयात्रा रवाना हुई है जिसे कस्बे के जगमोहन गुर्जर लेकर रवाना हुए इनके साथ रामगढ तक छोड़ने के लिए कस्बे के महाराज सिंह गुर्जर,जगत गुर्जर, शिवचरण गुर्जर, सियाराम, राजपाल, राहुल गुर्जर तीरा गुर्जर सहित समाज के अनेक महिलाएं और पुरुष रामगढ तक साथ रवाना हुए। रामगढ़ पंहुचने पर नौगांवा, मुबारिकपुर, वारिसपुर सहित अनेक गांवों से जाने वाले पदयात्री रामगढ़ में शामिल होंगे। वंहा से समाज के भामाशाह लोगों द्वारा सभी का स्वागत कर अल्पाहार देकर रवाना किया जाएगा। उसके बाद पदयात्रा लोहिया का तिबारा पर पंहुंच रात्रि विश्राम कर शनिवार प्रातः वंहा से भोजन ग्रहण कर रवाना होगी और नटनी का बारा में रात्रि विश्राम करते हुए पुनः शुरू होगी। जो कि इस तरह रात्रि विश्राम करते हुए आठ सितंबर को टोंक जिले में स्थित जोधपुरिया धाम पंहुच भगवान देवनारायण मंदिर में ध्वज चढाएगी।